स्वतंत्र अवाज विशेष
झाड़ू से करेंगे बिलासपुर के कचरे की सफाई, करेंगे स्मार्ट नगर निगम के सपने को पूरा- खगेश चंद्राकर.. आप के प्रत्याशी खगेश चंद्राकर का बिलासपुर की जनता से वादा..
बिलासपुर– नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से महापौर पद के प्रत्याशी खगेश चंद्राकर लगातार जनसंपर्क अभियान कर जनता का आशीर्वाद ले रहे है.. आज शहर के वार्ड क्रमांक 46 में जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी द्वारा जो गारंटी कार्ड बिलासपुर वासियों के लिए जारी किया गया है, उससे शहर वासियों के स्मार्ट नगर निगम के सपने को पूरा करने में सहयोग मिलेगा..
वार्ड में भ्रमण के दौरान हाथ में झाड़ू लेकर खगेश चंद्राकर ने अपनी टीम के साथ बिलासपुर की जनता से वादा करते हुए कहा कि, इसी झाड़ू से बिलासपुर में फैले भ्रष्टाचार की गंदगी को साफ किया जाएगा और उसके बाद जनता के हित में फैसले लेकर कार्य किया जाएगा.. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी द्वारा जो गारंटी कार्ड जारी किया गया है, वह हर तपके के लिए है, सफाई कर्मी से लेकर ऑटो चलाने वाले, महिलाओं, बच्चों गरीब और बेरोजगार के लिए गारंटी कार्ड में बहुत कुछ है, जनता का आशीर्वाद अगर यूं ही बना रहा तो उन्हें पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.. स्मार्ट वॉर्ड से लेकर शिकायत केंद्र, मोहल्ला क्लीनिक, नगर निगम के कामों के लिए ऐप समेत 32 बिंदु आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए हैं और उन सभी को पूरा करने के लिए पार्टी की जान से मेहनत करेगी..