स्वतंत्र अवाज विशेष
DAV पब्लिक स्कूल ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में किया समाज सेवी पायल लाठ का सम्मान..
बिलासपुर की पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ अपने सामाजिक कार्यों और सामाजिक दौड़ में पिछड़े हुए लोगों की मदद करने के लिए शहर में अपनी अलग पहचान बन चुकी है और इसलिए शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें एक आदर्श के रूप में शहर वासी सम्मानित कर रहे हैं.. बीते दिन बिलासपुर के वसंत विहार में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी पायल लाठ को सम्मानित किया गया.. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई जिसके बाद सामाजिक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके पायल लाठ का सम्मान किया गया कार्यक्रम के दौरान टीचर्स द्वारा फैशन शो का आयोजन में किया गया वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई.. इस दौरान बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए पायल ने सामाजिक क्षेत्र में होने वाले बदलाव उनसे आने वाली चुनौतियां के बारे में अवगत कराया और हर पल अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को परस्पर निभाने की शिक्षा भी दी..