स्वतंत्र अवाज विशेष
युवा नेता करण मधुकर की मस्तुरी विधानसभा के इस जिला पंचायत क्षेत्र से दावेदारी.. लगातार आयोजनों में हो रहे शामिल.
.
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद अब नगरीय निकाय और जिला पंचायत के चुनाव की बारी आ गई है वहीं दावेदारों ने भी अपने क्षेत्रों से ताल ठोकनी शुरु कर दी है, बिलासपुर जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक कुछ दिनों पूर्व ही अयोजित की गई थीं, अब माना जा रहा है कि चुनाव के बाद ही अगली बैठक हो पाएगी.. बात करें मस्तूरी विधानसभा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 की तो इस बार उस इलाके में नई लहर के साथ युवा नेता लगातार सामने आ रहे हैं, युवाओं के बढ़ते दबदबे के साथ ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 में मुकाबला दिलचस्प हो गया है, दरअसल क्षेत्र के युवा नेता करण मधुकर लगातार अलग अलग आयोजनों में सम्मिलित हो रहे है और अब उससे साफ हो गया है कि, मस्तुरी विधानसभा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से उनकी दावेदारी सुनिश्चित हो गई है, जयंती समारोह से लेकर हर छोटे बड़े आयोजनों में करण क्षेत्र की जनता से लगातार मिल रहे है, इतना ही नहीं युवाओं के बीच में उनका काफी प्रभाव भी देखा जा रहा है.. करण के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अगर जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है तो क्षेत्र इसका लाभ मिलेगा..