सकरी क्षेत्र में शराब भट्टी के पास युवक से मारपीट कर पैसे की मांग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर की सकरी पुलिस ने शराब दुकान में शराब लेने गए व्यक्ति से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. प्रार्थी शिवपूजन चौधरी ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह दोपहर लगभग 3:00 बजे शराब भट्टी सकरी में शराब लेने गया था तभी राहुल माखीजा अपने साथी मुरली माखीजा एवं अजय उर्फ अज्जू पृथवानी (रायपुर निवासी) के साथ वहां पहुँचा.. आरोपियों ने प्रार्थी को शराब पीने के लिए पैसे की मांग की, और मना करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ-मुक्कों से मारपीट कर चोट पहुंचाई.. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राहुल माखीजा, अजय उर्फ अज्जू पृथवानी, मुरली माखीजा को हिरासत में लिया.. प्रार्थी की शिकायत पर थाना सकरी में आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया, तथा सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.. बिलासपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गुंडा तत्वों पर सतत निगरानी रखी जा रही है एवं इस प्रकार की घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की जा रही है..