छत्तीसगढ़बिलासपुर

खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार पर पूर्व दुकान संचालक का गंभीर आरोप.. 30 हजार ऑनलाइन के माध्यम से ली रिश्वत.. हर दुकानदार निश्चित राशि प्रतिमाह वसूलने का आरोप.. पूर्व विक्रेता ने कहा- दुकान वापस दिलाने के एवज में मांगे 50..

बिलासपुर– जिले के खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार पर गनियारी ग्राम पंचायत के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक भीम सूर्यवंशी द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए ऑनलाइन के माध्यम से पैसे लेने के साक्ष्य प्रस्तुत किए है, पूर्व विक्रेता का आरोप है कि, उनसे पहले दुकानदार ने जो गड़बड़ की उसके लिए उन्हें आरोपी बना दिया गया, इतना ही नहीं जब उन्हें दुकान वापस देने का आदेश दिया गया तो इसके एवज में उन्होंने 50 हजार रुपए की मांग की, वहीं पूरे मामले में खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है, हालांकि इस मामले में अभी जांच शुरू नहीं हुई है..

बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक में स्थित गनियारी ग्राम पंचायत में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान को जय रणजीत माता समूह के विक्रेता भीम सूर्यवंशी ने खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार की शिकायत करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाया है, खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार के खिलाफ किए गए शिकायत में उन्होंने कहा है कि, ग्राम पंचायत गनियारी के शासकीय उचित मूल्य दुकान का चार्ज लेते समय दुकान के स्टॉक में 555 कि. चावल, 33 किलो शक्कर और 32 कि. नमक कम मिला था जिसका पंचनामा भी 20/01/2019को किया गया था, जिसकी जानकारी तत्कालीन खाद्य निरीक्षक को दे दी गई थी, बावजूद इसके खाद्य निरीक्षक ने पद का दुरुपयोग करते हुए एकतरफा कार्रवाई करते हुए दुकान को निलंबित कर दिया, वहीं मामले मे जांच के बाद दुकान को वापस देने के लिए सीडीएम के आदेश को भी नहीं मान रहा था, दुकान वापस देने की एवज में खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी, जबकि जांच के नाम पर उन्होंने 19 सितंबर 2023 को 20 हजार रुपए रुपए ऑनलाइन के माध्यम से ली थी.. भीम सूर्यवंशी ने मामले की अलग अलग स्तर पर की है,

वहीं गंभीर आरोपों पर तखतपुर के पूर्व खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार ने कहा है कि, भीम सूर्यवंशी द्वारा गरीबों की राशन पर घोटाला किया था, जिसके लिए उनके खिलाफ कोटा थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था, दूसरी ओर रिश्वत जैसी गंभीर शिकायत को लेकर श्याम वस्त्रकार ने कहा कि, भीम सूर्यवंशी द्वारा जबरन अकाउंट में पैसे डाले गए है लेकिन उन्होंने पैसे वापस करने के संबंध में पूछे गए सवाल ने अजीबोगरीब तर्क दिया.. दूसरी ओर मामले की जांच को लेकर जब खाद्य नियंत्रक बिलासपुर अनुराग भदौरिया ने कहा है कि, मामले की जानकारी कलेक्टर को हुई शिकायत के बाद मिली है, खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार के द्वारा किए गए रिश्वतखोरी के सम्बन्ध में हुई शिकायत के संबंध में जांच की कराई जाएगी.. देखने वाली बात होगी कि, खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार के खिलाफ हुई गंभीर शिकायत को लेकर उच्च अधिकारी किस तरह से जांच में लेते है.. और मामले में जांच के बाद किस तरह की सच्चाई निकलकर सामने आती है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!