स्वतंत्र अवाज विशेष
महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सीमा ने दी शहर वासियों को विजयादशमी की बधाई.. अधर्म कितना भी ताकतवर हो धर्म के आगे निशक्त होता है- सीमा..
बिलासपुर– पूरे देश में आज विजयदशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है अधर्म पर धर्म की और असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव गली गली में मनाया जा रहा है, बिलासपुर महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने बिलासपुर वासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, धर्म कितना भी ताकतवर क्यों ना हो धर्म के आगे ठीक नहीं पता है, दशहरे का त्यौहार हमें सीख देता है कि व्यक्ति कितना भी ताकतवर क्यों ना हो उसे संयमित और सदाचारी होना चाहिए, रावण में लाख शक्तियां होते हुए भी उसका व्यक्तित्व अच्छा नहीं था इसलिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के सामने उन्हें नतमस्तक होना पड़ा.. समाज में आज जैसा वातावरण बना हुआ है वह त्रेता युग की याद दिलाता है अधर्मियों और अपराधियों को यह समझना चाहिए कि वें कितने भी ताकतवर हो जाए आखिर में जीत सत्य धर्म और सेवा की ही होती है.. बुराई के प्रति रावण को हम जलाकर अपने अंदर के बुराइयों को खत्म करने का प्रण लेते हैं, और यह प्रण सिर्फ़ एक दिन के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि हर रोज इसका बोध हमारे अंदर रहना चाहिए ताकि एक बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके जहां सत्य सेवा धर्म और सद्भावना स्थापित हो सके..