स्वतंत्र अवाज विशेष
डॉ. पलक जायसवाल बनीं छत्तीसगढ़ कर्फबॉल संघ की अध्यक्ष..
डेस्क- छत्तीसगढ़ कार्फबॉल संघ की बैठक 20 अगस्त को लेक्मे शोरूम लिंक रोड मै आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए चुनाव कराया गया.. जिसमें अध्यक्ष पद हेतु डॉ पलक जायसवाल एवं महासचिव के लिए आनंद सिंह के नाम पर सभी की सहमति बनी.. समिति के गठन के समय प्रदेश संघ से नागेश प्रताप सिंह भदोरिया कोषाध्यक्ष, उमेश सिंह रायपुर, राजेश प्रताप सिंह सरगुजा अंबिकापुर, आलोक गुप्ता अमित तिवारी बलौदा बाजार, शमशाद बेगम, रेणु कुलश्रेष्ठ रायपुर, डॉ मनीष सक्सेना, बृजेश शर्मा मुंगेली, देवेंद् सन्नाड, योगेश साहू, विनय डे साक्षी शर्मा अंतरराष्ट्रीय कार्फबॉल सृष्टि कासकार, अमित पिल्ले, ऋषभ हैडलेशकर, विशाल टंडन, विजये वेंकट, हिमाशु कामले हर्ष सिंह आदि उपस्थित थे.. अध्यक्ष डॉ पलक ने कहा कि, कार्फबॉल खेल को नई उचाईयो पर ले जाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा, एवम इस खेल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर एवम छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए संघ मदद करेगा..