स्वतंत्र अवाज विशेष
बोदरी नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी बिमला सुनील साहू का जनसंपर्क अभियान.. घर घर जाकर आशीर्वाद ले रही कांग्रेस प्रत्याशी.. बोदरी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का कर रही वादा..
बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत बोदरी में चुनावी माहौल उबाल पर है और सभी प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर जनता को अपने पक्ष में वोट करने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं.. बोदरी नगर पालिका में लंबे समय से कांग्रेस का बोलबाला रहा है इस बार विमला सुनील साहू मैदान पर हैं,
कांग्रेस प्रत्याशी लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जन समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं.. बोदरी नगर पालिका के अंतर्गत 15 वॉर्ड है, जहां 17 हजार अधिक मतदाता अपने वोट के पार्षद और नगर पालिका के अध्यक्ष की किस्मत का फैसला करेंगे..
जनसंपर्क के दौरान विमला सुनील साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी बनी हुई है, सड़क, नाली, पानी, बिजली समेत अवस्थित बाजार की वजह से यातायात बाधित होने की समस्या प्रमुख है.. अगर जनता उन पर भरोसा जताती है तो अध्यक्ष बनने के बाद क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान देते हुए उसे ठीक करने का काम करेंगी..