2 पार्षद समेत भाजपा, कांग्रेस नेताओं ने जमा रखी थी जुए की फड़.. कोनी थाना क्षेत्र में सीपत पुलिस की कार्रवाई..
सीपत पुलिस ने 17 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 14 हजार रुपए जप्त..

बिलासपुर– जिले के कोनी थाना क्षेत्र के बिरकोना स्थित एक फार्म हाउस में शुक्रवार की रात सीपत पुलिस ने छापा मारा, जहां 17 जुआरी दांव लगाते पकड़े गए.. पुलिस ने मौके से एक लाख 14 हज़ार रुपए जब्त किया है, बताया जा व रहा है कि फार्म हाउस बीजेपी के पार्षद का है और छापे की सूचना लीक होने का अंदेशा था, इसलिए उच्च अधिकारियों ने कोनी पुलिस की जगह सीपत पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा..
पकड़े गए 17 जुआरी में 2 पार्षद भी शामिल है, मामला पार्षदों से जुड़ा होने के कारण रात भर थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.. शुक्रवार की देर रात पुलिस के उच्च अधिकारियों को उक्त फार्म हाउस में जुआ खेले जाने की सूचना मिली, अधिकारियों के निर्देश पर सीपत पुलिस बिरकोना के फार्म हॉउस पहुंची.. पुलिसकर्मियों ने फार्म हाउस को चारों ओर से को घेर लिया, पुलिसकर्मी जैसे ही फॉर्म हाउस में घुसे, वैसे ही जुआरियों में हड़कंप मच गया और वे जुआरी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को दबोच लिया.. मौके पर पुलिस को दो पार्षद समेत 17 जुआरी मिले, इनके पास से 1 लाख 14 हज़ार रुपए भी बरामद किए गए, सीपत पुलिस ने रेड डालने के बाद कोनी पुलिस को सूचना भेजी, इसके बाद कोनी पुलिस को मामले की जानकारी मिली, लेकिन रात तक मामले को दबाने का प्रयास चलता रहा..
पकड़े गए आरोपी:-
1. रामभजन साहू पिता अच्चा राम साहू उम्र 45 साल निवासी अशोक विहार सरकण्डा
2. लाला राम साहू पिता हरिराम साहू उम्र 45 साल निवासी लिंगियाडीह सरकण्डा
3. दुर्गेश मानिकपुरी पिता लक्ष्मण दास उम्र 37 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा
4. डोमन राजपूत पिता तारूसिंह राजपुत उम्र 37 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा
5. भागवत साहू पिता शंकर उम्र 42 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा
6. बसंत राजपूत पिता बद्री सिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा
7. रामेश्वर वर्मा पिता रामदयाल उम्र 43 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा
8. विनय शर्मा पिता स्व अजय शर्मा अर. 34 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा
9. मनोज सिंह पिता चत्तूर सिंह उम्र 38 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा
10. गणेश वर्मा पिता रतनलाल वर्मा उम्र 32 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा
11. प्रतीक यादव पिता ब्रम्हाचंद यादव उम्र 32 साल निवासी रामायण चौक सरकण्डा
12. उत्तम देवागन पिता लखन लाल देवांगन उम्र 35 साल निवासी चिंगराज पारा सरकण्डा
13. लक्ष्मण साहू पिता सोनू लाल उम्र 28 साल निवासी चिंगराजपारा
14. नीरज सोनी पिता राजेश्वर सोनी उम्र 35 साल निवासी बिरकोना
15. अंकुश पिता महेश गुप्ता उम्र 45 साल निवासी चांटीडीह सरकण्डा
16. विजेन्द्र मिश्रा पिता राममनोहर 39 साल निवासी अशोक नगर सरकण्डा
17. अनिवेश रजक पिता जय रज उम्र 29 साल निवासी तेलीपारा