स्वतंत्र अवाज विशेष
सरकार के बजट में न तो महंगाई से राहत की बात कहीं गई और न ही बेरोजगारी की- सीमा घृतेश..
डेस्क- साय सरकार का पहला बजट आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधनसभा में पेश किया.. इसे लेकर महिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने कहा कि, भाजपा सरकार का बजट जन आकाक्षाओं के अनुकूल नही है ,बजट में रोजगार सृजन, महंगाई में नियंत्रण, जल प्रबंधन के लिये कुछ नही है, छत्तीसगढ़ की पहचान जल, जंगल, जमीन और आदिवासी है, पर आदिवासी मुख्यमंत्री होते हुए भी आज हसदेव जंगल को उजाडा जा रहा है.. जंगल को बचाने के लिए बजट में कोई प्रावधान नही है और न ही उसका कोई विकल्प रखा गया है,कुल मिलाकर बजट आदिवासियों को संरक्षित और सुरक्षित करने में असफल है..
ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार से कमर्चारियों को बड़ी अपेक्षाएं थी कि, सरकार ओल्ड पेंशन योजना लागू करेगी, शराब बिक्री को लेकर सरकार ने कुछ नही कहा, बेरोजगारी भत्ता, किसानों को सस्ती खाद, औजार पर कुछ नही है, लघु उद्योग-कुटीर उद्योग के लिए कोई आर्थिक मदद की बात नही की गई, जबकि सबसे ज्यादा रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है कुल मिलाकर बजट निराशाजनक है..