स्वतंत्र अवाज विशेष

फैशन के नाम पर युवाओं को चूना लगाने वाला मेंस वियर.. शोसल मीडिया में झूठ बोलकर लोगों को बना रहा उल्लू..

आजकल फैशन का समय है फैशन के नाम आते ही हमारा ध्यान सबसे पहले कपड़ों पर जाता है और इस व्यस्तता भरी दौड़ में लोग अधिकतर समय को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन खरीदी करना पसंद करते हैं या बाजारों में जाकर खरीदी करते हैं.. तो कई व्यापारी आजकल अपने सामान को बेचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल खूब करते हैं ऐसे ही बिलासपुर शहर के मंदिर चौक स्थित फैशन होलिक मेंस वियर के नाम से कपड़ा दुकान है जहाँ युवाओं को आफर का लालच देकर कपड़ा दुकानदार फायदा उठा रहे हैं दरासल फैशन होलीक मेंस वेयर के मलिक आपने समान को बेचने के लिए इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप , फेसबुक में रिल्स बनाकर कपडें बेच रहे हैं जिसमें दुकानदार ग्राहकों को डिफेक्ट कपड़ा बेच रहे हैं कपड़े को देखने में तो अच्छा दिखता है लेकिन एक ही धुलाई से पूरा कपड़े का रंग निकल जाता है और जब ग्राहकों के द्वारा दुकानदार से इसकी शिकायत की जाती है तो दुकानदार अपनी गलती नहीं मानते हैं और ग्राहकों से ही बदतमीजी करने पर उतालू हो जाते हैं..
इस तरह युवाओं को फसाता है फैशन होली मेंस वियर के मलिक अधिकतर सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले युवाओं को रिल्स के माध्यम से अपने जाल में फंसा कर ऑफर देने का लालच देते हैं और बाद में एक ही धुलाई करने से कपड़े की क्वालिटी का पता चल जाता है यह खबर बिलासपुर के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया गया है ताकि कोई भी ऐसे कपड़े व्यापारी या अन्य व्यापारियों के जाल में फस कर अपनी मेहनत का पैसा बर्बाद न करें और पुलिस प्रशासन को ऐसे दुकान दारों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करना चाहिए ताकि किसी भी ग्राहकों के साथ अन्याय ना हो और उन्हें अपने पैसे का सही सामान मिल सके..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!