स्वतंत्र अवाज विशेष
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा किया गया बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ ..
बिलासपुर– विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा दाहिर प्रखंड के शुभम विहार उसलापुर में साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसमें जिला सहसंयोजिका भूमिका रॉयल के द्वारा तीन बार ओम का उच्चारण करा कर विजय महामंत्र का 13 बार जाप कराया गया, जिला बाल संस्कार केंद्र प्रमुख इंद्राणी कश्यप के द्वारा गायत्री मंत्र का जाप कराया गया इसके पश्चात प्रांत सहसंयोजिका प्रीति दुबे के द्वारा सभी बच्चों को अपने हिंदू मान बिंदुओं से अवगत कराते हुए दैनिक दिनचर्या मे सूर्य देवता को जल चढ़ाने एवं तुलसी मां को जल चढ़ाने के लिए बोला गया। जिसमे 16 बच्चे उपस्थित थे, यह बाल संस्कार केंद्र प्रत्येक शनिवार को प्रखंड सहसंयोजिका रश्मि शर्मा के द्वारा संचालित किया जाएगा..