स्वतंत्र अवाज विशेष
बिलासपुर में हासिए पर कानून व्यवस्था.. पुलिस ने प्रार्थी से कहा चाकू मारने वाले को पकड़कर लाओ.. प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार..
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं, छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, प्रार्थी पक्ष ने सकरी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.. दरअसल प्रार्थी राजा खान को अक्टूबर माह में उसके पहचान वालों ने पैसे के नाम को लेकर सकरी क्षेत्र में चाकू मार दिया था, इस दौरान प्रार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया था.. जिसके बाद उसके बड़े भाई ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, मामले को डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी सकरी पुलिस आरोपी आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है.. वही इसे लेकर प्रार्थियों का कहना है कि, मामले की जानकारी के लिए जब वे सकरी थाने पहुंचे तो उल्टा पुलिस ने उन्हें चाकू मारने वाले आरोपियों को पड़कर थाने लाने की बात कहकर थाने से भगा दिया, अब प्रार्थी और उसका परिवार न्याय के लिए भटक रहे हैं, वही न्याय की आस लेकर उन्होंने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई है.. वही प्रार्थी पक्ष का कहना है कि, आरोपी खुलेआम बिलासपुर में घूम रहे हैं लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय उन्हें ही पकड़ कर लाने की बात कह रही है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि गंभीर अपराधों में बिलासपुर पुलिस किस तरह कार्रवाई कर रही है और जब प्रार्थी ही आरोपियों को पड़कर थाने लाएगा तो फिर पुलिस की टीम को क्या करने के लिए रखा गया है..