स्वतंत्र अवाज विशेष
अवैध खनन और परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई.. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 27 कार्रवाई में लगभग 4 लाख रूपए की पेनाल्टी..
बिलासपुर- अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग ने एक बार फिर बड़ी संख्या में कार्यवाई करते हुए 27 प्रकरण दर्ज किए हैं.. इसमें रेत के 23 मामले मुरूम के दो और अवैध ईट के दो मामले शामिल हैं सभी प्रकरणों में खनिज नियमों के अंतर्गत करीब 4 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है.. खनिज विभाग के उपसंचालक दिनेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुछ स्थानों पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही थी जिसमें जोंधरा, मस्तूरी, दर्रीघाट, लावर, पोड़ी, कोनी समेत शहर का कुडुदंड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कुल 23 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.. रेत खदाने बंद होने के बावजूद भी लगातार आधी रात से ही वाहनों में रेत भराई और परिवहन का सिलसिला शुरू हो जाता है, जिले की सभी रेत खदाने 4 महीने के लिए बंद है लेकिन रेत चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है, ऐसे में विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है.. लेकिन जिले में रेत माफियाओं का प्रभुत्व चरम पर नजर आ रहा है विभाग द्वारा कार्रवाई का डंडा तो चलाया जाता है लेकिन रेत माफियाओं का अवैध तरीके से रेत उत्खनन लगातार जारी है..