स्वतंत्र अवाज विशेष
प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का हमला.. सरकार को अस्थिर करने की हो रही कोशिश- त्रिलोक श्रीवास..
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने केंद्र सरकार और ईडी पर जमकर हमला बोला है.. पत्रकारों से चर्चा करते हुए आज राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय समन्वयक त्रिलोक श्रीवास ने आईएएस रानू साहू और अन्य अधिकारियों पर हुई कार्रवाई को लेकर कई सवाल उठाए हैं.. कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि कुछ महीने पहले भी ईडी द्वारा आईएएस अधिकारी रानू साहू से पूछताछ की गई थी जिसके बाद उन्होंने ईडी की कार्रवाई में सहयोग करने के बाद भी कही थी, लेकिन फिर अचानक प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया है दरअसल केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, ईडी को हथियार बनाकर गैर बीजेपी शासित राज्यों में लगातार कार्रवाई की जा रही है.. छत्तीसगढ़ में कोयले के नाम पर अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई साफ दर्शाता है कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश लगातार की जा रही है, लेकिन अब तक ईडी के हाथ में कुछ नहीं लगा है.. ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि, अगर करवाई में कोई तथ्य सामने आ रहे हैं तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है प्रवर्तन निदेशालय सिर्फ प्रदेश में अधिकारियों और सरकार को डराने का काम कर रही है..