स्वतंत्र अवाज विशेष
महिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने की नगरी प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया से मुलाकात.. नगर विकास को लेकर की चर्चा..
बिलासपुर जिले की महिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष और वॉर्ड नंबर 21 गुरु घासीदास नगर की पार्षद सीमा घृतेश ने बीते दिनों नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया से रायपुर में सौजन्य मुलाकात की.. जहां महिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया से बिलासपुर नगर निगम के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की इस दौरान वार्ड के विकास और शहर में चल रहे कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा पार्षद और नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया के बीच हुई.. नगरी प्रशासन मंत्री से मुलाकात के दौरान वार्ड पार्षद सीमा घृतेश के साथ एमआईसी मेंबर मनीष गढ़वाल, पार्षद श्याम पटेल भी मौजूद रहे इस दौरान सभी ने नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डेहरिया के सामने बात रखते हुए कहा कि वार्ड में चुनाव से पूर्व जो भी कार्य स्वीकृत किए गए हैं उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाएं..