स्वतंत्र अवाज विशेष
प्रधान पाठक और सहायक शिक्षिका पर हुई निलंबन की कार्रवाई.. गर्म खीर में झुलसे बच्चे को लौटा दिया था घर..
बिलासपुर– जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोमुहनी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सहायक शिक्षिका पर निलंबन की कार्रवाई की है इसके अलावा समन्वयक को कारण बताओं नोटिस जारी किया है.. दरअसल बीते शनिवार को प्राथमिक शाला की कक्षा में दूसरी में पढ़ने वाला बालक आदित्य मध्यान भोजन के दौरान खोलते खीर में गिरकर झुलस गया था इसके बाद उसका इलाज करने के बजाय स्कूल प्रबंधन ने उसे वापस घर भेज दिया था, मामले के तूल पकड़ने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इसमें जांच बैठाई गई थी जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक सुनीता खेक्स, सहायक शिक्षिका सुशीला पटेल को निलंबित किया गया है, इसके साथ ही शैक्षिक समन्वयक किरण को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि, जांच के दौरान लापरवाही पूर्वक भोजन वितरण करने की बात सामने आईं है इतना ही नहीं बच्चे के झुलसने के बाद उसे समुचित इलाज नहीं देने पर स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गई..