आबकारी टीम ने बिल्हा में पकड़ा अवैध महुआ शराब तो कोटा क्षेत्र में पकड़ाई मध्य प्रदेश की नान ड्यूटी पेड शराब..

बिलासपुर– जिले में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध महुआ शराब को रोकने के साथ साथ दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है.. बीते दिन आबकारी विभाग के बिल्हा क्षेत्र के सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल ने नेतृत्व में आबकारी की टीम ने नगाराडीह में छापेमार कार्रवाई करते हुए दो आरोपी किशुन बंजारे और अशोक कुमार कुर्रे से 17 लीटर महुआ शराब जप्त किया.. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है..
दूसरी ओर आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार दूसरे राज्यों से आने वाली शराब और उसे लाने वाले तस्करों पर नजर बनाएं हुए थे इसी तारतम्य में बीते दिन आबकारी विभाग के कोटा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला ने टीम के साथ मिलकर कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले परसदा में छापेमार कार्रवाई करते हुए आरोपी श्यामजी यादव को पकड़ा, जिसके पास से आबकारी विभाग की टीम ने 46 नग में 8.2 लीटर मध्यप्रदेश की नान ड्यूटी पेड मदिरा बरामद किया.. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल दाखिल किया गया है..