स्वतंत्र अवाज विशेष
केंगेन वाटर/अल्कलाइन वाटर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार..
बिलासपुर- केंगेन वाटर अल्कलाइन वाटर प्लांट लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है 28/04/23 को प्रार्थीया अहाना फ्रांसिस ने थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि.. सुभाष ताती, मीना ताती एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रार्थीया उसके भाई-बहन के साथ अल्कालाइन वाटर प्लांट में पैसा निवेश करने से 6 महीने में पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी किया है.. मामले में पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया और जांच में जुट गईं थी.. विवेचना के दौरान यह पता चला है कि आरोपी गॉड ग्रुप बनाकर बहुत सारे लोगों से ठगी किए हैं.. प्रार्थी से पुराना जान पहचान होने का फायदा उठाते हुए अलका लाइन वाटर से होने वाले फायदे और उसका प्लांट लगाने पर 6 माह में पैसे डबल हो जाने की बात बोलकर धीरे-धीरे 3 लाख से अधिक रकम ले लिए थे.. आरोपियों द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ठगी करने की जानकारी मिली है उक्त ठगी की रकम ढाई करोड़ से भी ज्यादा होना पता चला है.. आरोपियों को आज कोरबा से गिरफ्तार किया गया है.. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.. कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, जय बंजारे,शारदा भगत,अजय सिंह, अमित सिंह, मुरली भार्गव, संदीप शर्मा शामिल रहे..
✍️रविंद्र विश्वकर्मा✍️