स्वतंत्र अवाज विशेष

नशे के खिलाफ़ तखतपुर पुलिस का बड़ा प्रहार.. 854 नग नशे के (रेक्सोजेनिक एम्पुल) इंजेक्शन जब्त.. तीन आरोपी गिरफ्तार.. मादक पदार्थों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का चौतरफा प्रहार..

 बिलासपुर पुलिस अब नशे के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई में जुट गई है लगातार अवैध नशा के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कारोबारियों को पकड़ा जा रहा है.. इसी तारतम्य में आमसूचना संकलन पर जानकारी मिली कि तखतपुर के ही अमित ठाकुर नशीला इंजेक्शन एम्पुल  पड़रिया रोड में बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है जिस पर तखतपुर और एसीसीयू की टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया पुछताछ और उसके कार की चैकिंग में उसके पास से 54 नग रेक्सोजेसीक इंपुल जब्त किया गया, आरोपी से कड़ी पूछताछ में ही पता चला वह ये नशे के इंजेक्शन पथरिया निवासी महेंद्र सागर के द्वारा इसके पास पहुंचा जा रहा है और आज भी वह कुछ नशे के इंजेक्शंस (रेक्सोजेनिक एम्पुल) इसके पास लाने वाला है, पुनः एम्बुस लगाकर उस नशे के सप्लायर महेंद्र को भी घेराबंदी पकड़ा गया तथा बिक्री हेतु ले गए 300 नग नशे के इंजेक्शन और परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार तथा मोटरसाइकिल को जप्त कर अप.क्र.465/2024 धारा – 21, 22 नारकोटिक एक्ट कायम किया गया..

उक्त आरोपी से  पूछताछ में उसने ये नशे के इंप्यूल  अपनी चाची ललिता सागर के पास से लाना बताया , तत्काल  टीम तैयार कर बदरा ठाकुर थाना पथरिया अग्रिम कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था, जो उक्त आरोपिया ललिता से लगभग 500 नग (रेक्सोजेनिक एम्पुल) जब तक कर आरोपीय की गिरफ्तारी की गई इस प्रकार इस प्रकरण में एंड END TO END इन्वेस्टिगेशन कर सारे चैनलों को  ध्वस्त किया जा रहा है, विवेचना और पुछताछ के दौरान अभी और भी संदिग्धों का पता चल रहा है, पूरे प्रकरण की विवेचना में समस्त संलिप्त आरोपियों  को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.. इस प्रकरण में कुल 854 नग नशे के इंजेक्शंस एक स्विफ्ट कार, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल कुल जुमला रकम 12,65,000 जब्त की गई है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!