स्वतंत्र अवाज विशेष
इस कबाड़ी के पास हाथी का दांत.. सड़क किनारे दिखाने वाला तो शराब दुकान के सामने का गोदाम खाने वाला.. कार्रवाई न होना सकरी पुलिस की सहपरस्ती या अंजानापन.. इधर सेटिंग भाई का भी हो रहा जिक्र..
बिलासपुर– शहर के किनारे बसा सकरी क्षेत्र लगातार विकास की राह पर दौड़ रहा है, बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र की सीमा भी सकरी से ही शुरू होती है जहां वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 सकरी क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लगातार बढ़ते क्षेत्र में समस्याएं भी तेजी के साथ पड़ रही है और अपराध का दायरा भी बढ़ता जा रहा है.. ऐसे में कुछ समय में ही क्षेत्र अवैध कारोबार का क्षेत्रफल भी बढ़ता जा रहा है क्षेत्र में तेजी से बढ़ते नशे का व्यापार और कबाड़ी, सकरी थाना क्षेत्र में अपराध और चोरी का मुख्य कारण है,
इलाके में लंबे समय से सोनू कबाड़ी का वर्चस्व बना हुआ है, कहने के लिए तो 36 मॉल के सामने एक छोटी सी दुकान खोलकर एक कर्मचारी को बैठा दिया गया है लेकिन असलियत कुछ और ही है सकरी शराब दुकान के सामने स्थित प्लॉट में गोदाम बनाकर लाखों करोड़ों का कबाड़ रोज इधर से उधर कबाड़ी द्वारा किया जा रहा है..
जानकारों की माने तो सकरी थाने में भी कबाड़ी की अच्छी पकड़ बताई जाती है इसलिए हर बार कार्रवाई से वह बच जाता है और शहर के किनारे हाईवे पर होने की वजह से लाखों की चोरी का माल इधर से उधर करने में सफल हो जाता है,
क्षेत्र में अधिकतर होने वाली चोरियों का माल इसके गोदाम में काट पीटकर का स्क्रैप के रूप में तब्दील कर कर्मचारी सामान का वारा न्यारा कर देते हैं, ऐसे में सकरी पुलिस का कार्रवाई न करना पुलिस के कार्यशाली पर सवालिया निशान उठाने के लिए काफी है,