स्वतंत्र अवाज विशेष
कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने.. जिला अध्यक्ष गुट के ब्लॉक अध्यक्ष ने विधायक के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी.. लेटर बम कांग्रेस को पहुंचाएगी नुकसान..
बिलासपुर– तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले कांग्रेस में जमकर हड़कंप मचा हुआ है, विधानसभा चुनाव से पहले ऑडियो बम की तरह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लेटर बम फूटा है..
दरअसल बिलासपुर के कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है.. वही जिला अध्यक्ष गुट के ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा लिखी गई चिठ्ठी में कोटा विधायक पर उपेक्षा का आरोप लगाया गया है.. कांग्रेसियों ने साफ साफ साफ लिखा है कि यदि कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी..
गौरतलब है कि, कोटा विधानसभा में भी अटल और विजय के बीच गुटबाजी की खबरे चरम में थी और यह अब खुलकर सामने आ गई है, जिसके कारण कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले कोटा से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है, खैर इस चिट्ठी के वायरल होने से कांग्रेसियों में आपसी फुट पड़ना निश्चित है और बीजेपी को एक नया मुद्दा मिल गया है जिसका जवाब देना कांग्रेस पार्टी को महंगा पड़ सकता है..