स्वतंत्र अवाज विशेष
बेवा महिला को फंसाने के मामले में भाजपा का एक्शन.. रतनपुर मामले पर हकीम मोहम्मद पर गिरी गाज.. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने किया निलंबित..
बिलासपुर- रेप पीड़िता की बेवा मां को अनाचार के मामले में फसाने के बाद रतनपुर में बवाल मचा हुआ है स्थिति को देखते हुए बीते दिन पुलिस अधीक्षक बिलासपुर में रतनपुर थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया था जिसके बाद आज मामले में संलिप्तता को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हकीम मोहम्मद को सभी पदों से मुक्त करते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है इसके अलावा हकीम मोहम्मद से प्रदेश महामंत्री ने 7 दिनों के भीतर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर 7 दिवस के भीतर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है तो मोहम्मद हकीम पर कार्रवाई करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी..
बता दे कि दुष्कर्म पीड़िता की मां पर आरोपी के नाबालिग रिश्तेदार के साथ अनाचार के मामले में रतनपुर थाना प्रभारी ने बेवा महिला पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों और रतनपुर के निवासियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था इसे लेकर थाना घेराव के बाद बीते दिन रतनपुर बंद का आह्वान भी किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में रतनपुर वासियों ने अपनी सहभागिता दी थी.. वही भाजपा नेता हकीम मोहम्मद पर मामले में संलिप्तता और महिला को झूठे केस में फंसाने के आरोप लग रहे थे..
स्वतंत्र आवाज़ के लिए रतनपुर से विनोद कुशवाहा और शेष यादव की रिपोर्ट..