स्वतंत्र अवाज विशेष
वॉर्ड क्रमांक 10 में चल रही बदलाव की बयार.. एक ओर ट्रिपल इंजन की सरकार, दूसरी ओर वॉर्ड में अवैध खनन तक नहीं रुकवा पाने वाले पूर्व पार्षद.. वॉर्ड की जनता है तैयार..
बिलासपुर- नगर निगम का चुनाव प्रचार बीती शाम 5 के बाद थम गया है जिसके बाद अब प्रत्याशी वन टू वन जनता से मिलकर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए निवेदन कर रहे हैं.. वही बिलासपुर नगर निगम में इस बार बदलाव की बयार चलती दिखाई दे रही है, और नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 10 गुरु गोविंद सिंह नगर में विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो चुका है इतना ही नहीं वॉर्ड की जनता पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल से खुश नजर नहीं आ रही है बता दे कि, क्षेत्र में पानी से लेकर सड़क और नाली की समस्या भयंकर रूप से बनी हुई है प्रगति विहार क्षेत्र में तो कॉलोनिया बन गई है लेकिन पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र साहू ने क्षेत्र में न तो सड़क बनवाई और न ही नाली बनवाने के जहमत उठाई है.. इतना ही नहीं क्षेत्र के तालाब में कुछ दिनों पहले अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा था, लेकिन पार्षद महोदय अपनी सरकार में ही सुनवाई न होने का रोना रो रहे थे.. हालांकि उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उनका प्रयास कुछ खास नजर नहीं आया, क्योंकि स्थानीय सूत्रों की माने तो तालाब से खुदने वाली मिट्टी पार्षद पूर्व पार्षद के दल से जुड़े व्यक्ति के प्लॉट में गिर रही थी..
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जहां भाजपा महतारी वंदन योजना, आवास योजना समेत विकासकारी योजनाओं को लेकर मैदान में उतरी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकाल में हुए छीछालेदर के बाद जनता किस ओर अपना मत रखेगी.. भारतीय जनता पार्टी एक ओर ट्रिपल इंजन की सरकार को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है और जनता का विश्वास हासिल करने में सफल होती नजर आ रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस में भीतरघात, अंदरूनी लड़ाई और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम नहीं रो रहा है.. टिकट बंटवारे के बाद सही से ही शहर जिला अध्यक्ष ने महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला द्वारा प्रत्याशी लिस्ट में अपने लोगों का नाम घुसेड़ने की बात कही थी, ऐसे मे आपसी लड़ाई कांग्रेस के लिए कितनी खतरनाक साबित होगी यह तो देखने वाली बात होगी..