स्वतंत्र अवाज विशेष
तारबाहर पुलिस की तत्परता से टल गया चाकूबाजी का मामला.. चाकू लेकर डराने वाले को किया गिरफ्तार.. आरोपी ने Whatsaap DP में भी चाकू के साथ लगा रखा था फ़ोटो..
बीते कुछ दिनों से बिलासपुर में लगातार चाकूबाजी की घटना एक बार फिर सामने आ रही है, ऐसे में बिलासपुर पुलिस एक बार फिर हरकत में आती नजर आ रही है.. ऐसे ही एक मामले में तारबाहर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो तारबहार शीतला मंदिर के पास आने जाने वाले लोगों को चाकू लेकर डरा धमका रहा था.. तारबाहर पुलिस से स्वतंत्र आवाज को मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना अंतर्गत चिंगराजपारा लक्ष्मी चौक निवासी भुवनेश्वर वर्मा तारबहार में हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है.. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया.. पूछताछ में पता चला कि, उसने अपने व्हाट्सएप डीपी में भी चाकू के साथ फोटो लगा रखी है.. तारबहार पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.. कार्रवाई में थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक मुरली भार्गव, आरक्षक राहुल राजपुत का योगदान रहा..
स्वतंत्र भारत के लिए विनोद कुशवाहा के साथ शेष यादव की रिपोर्ट