उस्लापुर ओवरब्रिज के नीचे बड़ा सा बैग लेकर ग्राहक की तलाश में था गांजे का सौदागर.. मौके पर पहुंच गई सकरी और एसीसीयू की टीम..

बिलासपुर– पुलिस ने गांजे के सौदागर को बड़ी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है.. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह से मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में थाना सकरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था..
मुखबीर से सूचना मिली कि, एक दाड़ी वाला व्यक्ति जो कथ्था रंग फुल कमीज तथा नीला रंग के जींस पैट पहना है एक काले रंग के बड़े से बैग में गांजा रखकर उस्लापुर ओवर ब्रीज के नीचे गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया थाना सकरी एवं एसीसीयु की संयुक्त टीम द्वारा उस्लापुर ओवर ब्रीज के नीचे आरोपी भुपेन्द्र पुरी को धान मंडी तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग. को घेराबंदी कर पकडा गया.. आरोपी के कब्जे से 08 किलो ग्राम गांजा कीमती 1,20,000 रूपये एवं एक नग कीपेड मोबाईल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, उनि हेमंत आदित्य, आर- रूपेश कौशिक, इंद्रावन सिंह मरकाम एवं एसीसीयू की टीम की भूमिका रही..