स्वतंत्र अवाज विशेष
अवकाश के दिन पीडीएस चावल की अफरा तफरी.. कैमरे को देखकर किया दरवाजा बंद.. चावल तिहार से पहले दुकानदार की कलाकारी..
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चावल त्यौहार मानने की तैयारी की जा रही है जिसके तहत सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को 3 माह यानि जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन एक मुश्त दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले दुकानदारों ने अपना खेल खेलना शुरू कर दिया है.. शहर के कुदुदण्ड क्षेत्र में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा अवकाश के दिन पीडीएस चावल को दुकान से निकालकर ऑटो में भरकर भेजने का फोटो सामने आया है चावल पलटी करते दुकानदार और उसके कर्मचारियों की नजर कैमरे पर पड़ी तो तत्काल उन्होंने दुकान का दरवाजा बंद कर लिया..
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुदुदण्ड में स्थित नर्मदा प्रा. सह. उ. भंडार के संचालक द्वारा अवकाश के दिन मौका पाकर पीडीएस के चावल को दुकान से निकालकर बाजार भेजा और दूसरे राउंड में जैसे ही फिर पीडीएस के चावल को पलटी करने का काम शुरू तो उसकी यह करतूत कैमरे में कैद हो गई, इस दौरान दुकानदार की नजर कैमरे में पड़ गई, फिर क्या था, संचालक और उसके कर्मचारियों ने दुकान का दरवाजा फुर्ती के साथ बंद कर दिया..
मामले में खाद्य विभाग के नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया को फोन के जरिए संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया, अब देखने वाली बात है कि, एक तरफ कैमरे के सामने कार्रवाई की बड़ी बड़ी बात कर नियम कानून का हवाला देने वाले अधिकारी इस मामले में कितनी कड़ी कार्रवाई करते है या फिर अभयदान की कहानी इस मामले में भी बदस्तूर जारी रहती है..