स्वतंत्र अवाज विशेष
बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी पहली सूची.. पूर्व में विधायक प्रत्याशी जसबीर सिंह चावला होंगे पार्षद प्रत्याशी..
बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, पहली सूची में आम आदमी पार्टी ने 13 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी किया जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह का नाम भी शामिल है.. बात अच्छी जसबीर सिंह चावला पूर्व में बिल्हा विधानसभा से क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी कर चुके हैं लेकिन पिछले दो चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद आपको नगरीय निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं..
विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी पूरी तरह बिक्री हुई नजर आ रही है, संगठन की पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है ऐसे में पार्टी को फिर से खड़ा करने की कोशिश पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही है लेकिन देश उम्मीद में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी है चुनाव लड़ रही थी वह मुद्दे कहीं खो से चुके हैं वही जमीनी स्तर पर पार्टी का मजबूत न होना नगरीय निकाय चुनाव में जीत की दावेदारी पर संदेह पैदा करता है.. इसका मुख्य कारण की स्थानीय मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता जमीन पर नजर नहीं आते हैं और ना ही जनता से उनका जुड़ाव नजर आता है इसलिए पिछले चुनाव में टिकट खरीदी बिक्री के आरोप के बाद संगठन में भी टूट की स्थिति पैदा हुई थी, वही प्रत्याशियों को बिना एक्सरसाइज मैदान में उतरना भी आम आदमी पार्टी के लिए खतरनाक साबित हुआ था..