स्वतंत्र अवाज विशेष
गड्ढे में गिरकर एक शख्स की मौत .. दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने मांग… थाने में परिजनों का हंगामा
इंजीनियर और ठेकेदार पर एफआईआर की मांग.. लाश को लेकर थाने पहुंचें परिजन.. सिविल लाइन थाने में हंगामा..
बिलासपुर में विकास कार्य किस तरह से दुर्गति में फंसे हुए हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, आज भी गड्ढों की वजह से कई जिंदगियां काल के गाल में समा की जा रही है.. ऐसा ही एक हादसा बीती शाम मंगला में हुआ था जहां सड़क बनाने के लिए किए गए गड्ढे में गिरकर कृपाल सिंह गावा की मौत हो गई थी जैसे लेकर परिजन ठेकेदार और इंजीनियर पर एफ आई आर की मांग कर रहे थे आज परिजन सिविल लाइन थाना पहुंचे थे, जहां पुलिस ने एफआईआर करने से मना कर दिया.. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने में ही लाश को लाकर जमकर हंगामा किया.. हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर के निर्देश थाने को दिए हैं जहां एफ आई आर दर्ज किया जा रहा है
स्वतंत्र आवाज टीम बिलासपुर
बाइट-