स्वतंत्र अवाज विशेष
अवैध डीजल का परिवहन करते खाद्य विभाग ने टैंकर को पकड़ा.. सिंह मोटर्स नहीं दिखा पाएं दस्तावेज..
बिलासपुर में अवैध डीजल की अफरा तफरी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद खाते विभाग ने अवैध डीजल से भरे टैंकर को सकरी क्षेत्र में पड़ा है जानकारी के मुताबिक यह पूरी कार्रवाई बीते गुरुवार की बताई जा रही है दरअसल खाद्य निरीक्षक को जानकारी मिली थी कि बेलतरा की ओर से टैंकर में डीजल भरकर रायपुर की ओर ले जाया जा रहा है जिसका कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है, और गाड़ी बेलतरा स्थित सिंह मोटर (अजय सिंह) की बताई जा रही है.. खाद्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जब डीजल से भरे टैंकर को पकड़ा गया तो ड्राइवर द्वारा निरीक्षकों द्वारा वह दस्तावेज मांगे गए लेकिन वह मैनेजर और मालिक के आने पर वह दस्तावेज दिखाने की बात करता रहा जिसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने गाड़ी को सकरी थाने के सुपुर्द कर दिया वहीं जानकारी के मुताबिक डीजल टैंकर के परिचालन को लेकर अब तक सिंह मोटर्स द्वारा कोई बात दस्तावेज पेश नहीं किया गया है वही खाद्य विभाग के अधिकारी अनुराग भदौरिया ने मामले में जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपकर नोटिस जारी करने की बात कही है..