स्वतंत्र अवाज विशेष
महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तखतपुर ब्लॉक में आयोजित की गई बैठक.. संसदीय सचिव रश्मि सिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहीं मौजूद..
बिलासपुर- आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा, छत्तीसगढ़ प्रभारी सुनीता सेरावत, प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम के निर्देशानुसार तखतपुर विधानसभा प्रभारी श्रीमती अनीता लवहाट्रे, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश, तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस शारदा साहू के नेतृत्व में आज दिनांक 20 जून 2023 मंगलवार को तखतपुर में बैठक संपन्न हुआ.. जिसमें आने वाले चुनाव में तखतपुर विधानसभा में फिर से कांग्रेस के विधायक चुने, तखतपुर विधायिका संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाकुर ने कहा भूपेश है तो भरोसा है, छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजना के बारे में और केंद्र शासन के नाकामी वादाखिलाफी के बारे में सभी माताएं और बहनें को बताए, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस सीमा घृतेश जी ने कहा कि भरोसे की सरकार, फिर से कांग्रेस सरकार, पिछले बार 70 सीट से जीते थे, इस बार 75 पार, सभी माताएं बहनें से कहा महिला ही मातृशक्ति हैं हम सब को मिलकर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री को फिर से लाना है, अनीता लवहात्रे ने महंगाई पर कहा, ब्लाक कांग्रेस तखतपुर के सभी महिला प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष शारदा साहू, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा श्रीवास जी एल्डरमैन विमला जांगड़े, सभापति लवली होरा, प्रतिमा सहारे, अनुपमा पांडे पूजा गुप्ता सविता यादव सकरी ब्लॉक अध्यक्ष, माया गंधर्व जिला सचिव संगीता तिवारी मीना मिश्रा अनीता ठाकुर और तखतपुर ब्लॉक से सभी महिला कांग्रेस की पदाधिकारी उपस्थित हुए..