स्वतंत्र अवाज विशेष

आप आदमी पार्टी ने नगर पालिका बोदरी में पदस्थ अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप.. सरकारी अधिकारी बीजेपी के लिए कर रहे है काम, चुनाव को कर रहे है प्रभावित- विजय वर्मा

बिलासपुर– आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीगण ने प्रेसवार्ता कर के बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में पूरी तैयारी से चुनाव लड़ रही है, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीगण और प्रत्याशी विजय वर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि  बीजेपी के लोग बोदरी में सरकारी अधिकारी के एन उपाध्याय एवं भारती साहू  के माध्यम से बोदरी में चुनाव प्रभावित कर रहे है, और बीजेपी के समर्थन में वोट कन्वर्ट करवाने के लिए सरकारी अधिकारियों के मदद से नल जल मिशन योजना के काम को बीजेपी झंडा लगवाकर करवा रहे है..
बोदरी नगर पालिका परिषद के वार्ड 14 के प्रत्याशी विजय वर्मा ने यह भी बताया कि भारती साहू और के एन उपाध्याय के खिलाफ यह कोई पहली शिकायत नहीं है, बल्कि इसके पहले भी कई शिकायत हुई है, आम आदमी पार्टी के द्वारा संगठन महामंत्री जसबीर सिंग चावला जी के द्वारा बोदरी क्षेत्र के उक्त अधिकारीगण को बोदरी के चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाता हुआ एक लिखित पत्र भी जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से दिया गया है, जिसमें आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है..
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा जा रहा है, ऐसे में भाजपा के द्वारा जगह जगह पर षड्यंत्र करते हुए चुनाव प्रभावित किया जा रहा है, नगर निगम बिलासपुर के महापौर प्रत्याशी खगेश कुमार चंद्राकर ने जानकारी दिया कि वार्ड क्रमांक 05, तिफरा में भी प्रत्याशी कुणाल खांडे के प्रति काफी समर्थन दिख रहा है, और इसीलिए वहा के बीजेपी प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी छुपकर अपने कार्यकर्ता से कायराना हरकत करवा रहे है, और कुणाल खांडे आम आदमी पार्टी के प्रचार को रोकने के लिए, वॉल पेंटिंग के ऊपर अपने पोस्टर लगवा कर आम आदमी पार्टी के पेंटिंग को छिपा रहे है..
कुणाल खांडे ने बताया कि ऐसे में उनके क्षेत्र में विवाद की स्थिति बनी हुई है,आम आदमी पार्टी के वार्ड 05 से प्रत्याशी कुणाल का कहना है कि उनको डर भी है कि उनके साथ कोई घटना मत घटित हो.. प्रियंका शुक्ला कहती है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को एक गरीब, दलित का बेटा चुनाव लड़ रहा है, ये बात हजम नहीं हो रही है, और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुणाल खांडे के लोकप्रियता से डरकर कायराना हरकत की जा रहीं है.. जसबीर सिंग ने जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी के तरफ से लिखित शिकायत दी गई है, किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है.. प्रेसवार्ता में बोदरी नगर पालिका परिषद के वार्ड 14 के प्रत्याशी विजय वर्मा, महापौर प्रत्याशी खगेश कुमार चंद्राकर, संगठन से जसबीर सिंग, प्रियंका शुक्ला, एवं वार्ड 05 के प्रत्याशी कुणाल खांडे ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!