स्वतंत्र अवाज विशेष
अंगूठा लगवाकर नहीं दिया मार्च का राशन, अब अप्रैल का काम शुरू.. बिरकोना में सेल्समैन दिनेश यादव की हिमाकत.. फ्री मिलने वाले चावल की जगह हितग्राही महंगा चावल खरीदने को मजबूर..
बिलासपुर- जिले में गरीबों के राशन पर डाका डालकर काली कमाई करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही थी, पहले हितग्राहियों का चावल औने पौने दाम में खरीदकर उसे बाजार में खपा रहे थे अब तो अंगूठा लगवाकर भी राशन नहीं देने की हिमाकत करने लगे हैं, जानकारी के बावजूद विभागीय अधिकारी और जिम्मेदार कार्रवाई के बजाएं खामोश है,
दअरसल शहर से लगे बिरकोना में सेल्समैन दिनेश यादव द्वारा राशन वितरण में बड़ा घपला किया जा रहा है, दुकानदार दिनेश यादव द्वारा बड़ी संख्या में लोगों के राशन कार्ड को अपने कब्जे में रखा गया है इतना ही नहीं कई हितग्राहियों के कार्ड से फोटो भी निकाल लिया गया है, बीते मार्च माह के अंतिम दिन कई हितग्राही अपने हक का राशन लेने शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचे हुए थे जहां संचालक द्वारा हितग्रहियों का अंगूठा लगवाया गया लेकिन राशन नहीं दिया गया, हितग्राहियों से मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार ने मौके पर राशन उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाया और राशन बाद में देने की बात कहीं गई..
अप्रैल माह के 15 तारीख बीत जाने के बाद भी हितग्रहियों को उनके हक का राशन नहीं मिल पाया है, इधर विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी हो चुकी है बावजूद इसके दुकानदार के खिलाफ न तो जांच की जा रही है और न ही दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है, हालांकि दुकानदार को मौखिक रूप अधिकारियों द्वारा समझाइश दी गई है, लेकिन आश्चर्य की बात है 15 दिन बीत जाने के बाद भी दुकान संचालक के खिलाफ कोई जांच या कार्रवाई नहीं की गई है इतना ही नहीं हितग्राहियों को उनके हक का राशन तक नहीं दिलाया गया है.. इसलिए दुकानदार के हौसले भी बुलंद नजर आ रहे है..