स्वतंत्र अवाज विशेष
लोयला स्कूल के शिक्षक ने की क्रूरता की हदे पार, छात्र के कान से निकलने लगी खून की धार.. प्रबंधन मामले को रफा दफा करने में जुटा..
डेस्क– बिलासपुर के सरकंडा में स्थित लोयोला स्कूल के शिक्षक की क्रूरता और लोयला स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है, दरअसल स्कूल की 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को शिक्षक ने इतनी बुरी तरह प्रताड़ित किया कि, उसके कान से खून की धार बहने लगी जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, अब पूरे मामले में प्रबंधन लीपा पोती करने में जुटा हुआ है और छात्र के परिजनों को शिक्षक द्वारा माफी मांग कर मामले को रफा दफा करने की बात कहीं जा रही है..
दरअसल आठवीं कक्षा के B सेक्शन में पढ़ने वाला छात्र बीते दिन शिक्षक सचिन सर की क्लास में बैठा हुआ था, जहां क्लास के दौरान उसने पीछे मुड़कर देखा तो पढ़ाई कराने वाले टीचर आग बबूला हो गए, इतना ही नहीं गुस्से में सचिन नाम के टीचर ने छात्र के कान को इतनी जोर से मरोड़ा की छात्र के कान के अंदर से खून की धार निकलने लगी, जिसके बाद पूरी कक्षा के बच्चे डर गए, छात्र की कान से खून निकलता देख आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया है वहीं पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने में लगा हुआ है, वही बच्चों के परिजनों से शिक्षक को माफी मांग कर मामले को को रफा दफा करने की बात कही जा रही है.. जानकारी के मुताबिक लोयला स्कूल में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाने वाले सचिन सर कुछ समय पहले से स्कूल में सेवा दे रहे हैं और उन्हें स्कूल के वाइस प्रिंसिपल का रिश्तेदार बताया जा रहा है..
रविंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट..