स्वतंत्र अवाज विशेष
अवैध गैस सिलेन्डर रिफिलिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. किचन केयर वाले धड़ल्ले से कर रहे रिफिलिंग, खाद्य विभाग नींद में..
डेस्क- बिलासपुर जिले में इन दोनों किचन केयर वाले धड़ल्ले से गैस रिफिलिंग का कार्य कर रहे हैं, लेकिन खाद्य विभाग पूरी तरह नींद में नजर आ रहा है इसके बाद पुलिस हरकत में आकर अवैध रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.. इसी तारतम्य में सरकंडा पुलिस ने अवैध तरीके से गैस की रिफिलिंग करते हुए किचन केयर के संचालक को गिरफ्तार किया है, सरकंडा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि प्रभात चौक स्थित भव्य किचन केयर का संचालक भवुन प्रसाद साहू अपने दुकान में घरेलू रसोई गैस सिलिण्डर बिना किसी वैध अनुमति के रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके बाद थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया, जहां भव्य किचन केयर के संचालक भवुन प्रसाद साहू द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर रिफिलिंग करते हुये पाया गया.. जिससे उक्त कार्य के संबंध में वैध अनुमति प्रस्तुत करने नोटिस देने पर कोई अनुमति नहीं होना बताया जिससे आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 9 नग घरेलू गैस सिलिण्डर जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधि. 1985 के तहत् कार्यवाही किया गया है..
रविंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट..