स्वतंत्र अवाज विशेष
मिनी बस्ती क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सीमा का सघन जनसंपर्क अभियान.. कहा- मिनी बस्ती के लोग परिवार का सदस्य, बस्ती को नहीं देंगे टूटने..
बिलासपुर– नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर के मिनी बस्ती में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी सीमा घृतेश ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाते हुए क्षेत्र के एक-एक परिवार से मुलाकात की और एक बार फिर से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की.. बिलासपुर नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है, इसी तारतम्य में वार्ड के पूर्व पार्षद और कांग्रेस प्रत्याशी सीमा घृतेश लगातार क्षेत्र के जनता से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं..
मिनी बस्ती के लोगों से मिलने के दौरान सीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले चुनाव में भी मिनी बस्ती के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था उसके बाद वो पार्षद बनी थी इसके बाद लगातार 5 साल तक क्षेत्र का विकास और लोगों के साथ खड़े रहने का सौभाग्य मिला, एक बार फिर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं.. वहीं उन्होंने क्षेत्र वासियों से वादा करते हुए कहा कि, चाहे कोई भी सरकार हो मिनी बस्ती को टूटने नहीं दिया जाएगा.. मिनी बस्ती के लोग उनके परिवारजन है.. ऐसे में हर समस्या सुख दुख में खड़े रहना उनकी नैतिक जिम्मेदारी रही है.. इस वजह से मिनी बस्ती के लोगों का आशीर्वाद भी उन्हें निरंतर मिलता रहा है और इस चुनाव में भी वहां के लोगों के आशीर्वाद से बड़ी जीत दर्ज कर आगे वे क्षेत्र का विकास करेंगे..