स्वतंत्र अवाज विशेष

सरकारी लोहा और तार को भी ठिकाना लगा रहे कबाड़ी.. सिरगिट्टी थाना में संरक्षण का खेल चरम पर.. बिलासपुर पुलिस का प्रहार, सिरगिट्टी में गायब..

बिलासपुर का सिरगिट्टी क्षेत्र मे बढ़ रहे गैरकानूनी कार्यो के चलते क्षेत्र मे लोगो के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है, पुलिस संरक्षण और थानेदार की लापरवाही के चलते थाना क्षेत्र मे गाँजा,  कबाड़, अवैध शराब् और सट्टा का कारोबार जम कर फल फूल रहा है.. तमाम शिकायतों के बाद भी इन अवैध कारोबार मे अंकुश लगाने मे थाना प्रभारी असफल साबित हो रहे है तमाम जानकारी होने के बाद भी इलाके मे चल रहे कामो के खिलाफ कार्यवाही करने मे थाना दिलचस्पी नही ले रहा है जिसके कारण पूरे क्षेत्र के लोग दहशत मे है..
सिरगिट्टी मे रहने वाले क्षेत्रवासियों ने अपनी जान की सुरक्षा और इलाके मे किसी अनहोनी की आशंका के चलते बिलासपुर आई जी और एसपी तक शिकायत कर चुके है लोगो का आरोप है की थाने मे थाना प्रभारी द्वारा थाने परिसर मे दुरव्यवाहर किया जाता है। इतना ही नही थाना प्रभारी विजय चौधरी सरकारी फोन भी इतना ही नही उठाते है  सरकारी भवन को अपनी पुस्तैनी जायदाद समझने और सरकारी फोन नहीं उठाने वाले थाना प्रभारी विजय चौधरी के ऊपर पत्रकारों के साथ भी थाने मे बदसलूकी के गंभीर आरोप लगे है जिसकी मौखिक शिकायत बिलासपुर पुलिस कप्तान से की गई है..
सूत्रों की माने तो क्षेत्र मे चल रहे गैरकानूनी कामो को थाने का पुरा संरक्षण मिला हुआ है, चोरी का माल खपाने वाले चर्चित कबाड़ी फिरोज, फारुख, इमरान, भोलू जैसे कबड़ियों की थाने मे अच्छी खासी सेटिंग है और इनको अक्सर पुलिस कर्मियों के साथ देखा भी जा सकता है और इन नामचीन कबड़ियो के खिलाफ कार्यवाही मे रेलवे सहित सरकारी और आसपास के घरों और फैक्ट्रियों से चोरी का बेहिसाब माल भी कई बार जप्त किया जा चुका है और कुछ कबाड़ी का अलग अलग थाने मे गंभीर मामला दर्ज है और इन नामचीन कबड़ियो ने अपने ही इस काले कारोबार मे नाबालिक युवाओं को अपने साथ रखा हुआ है जो हमेशा खतरनाक नशे की गिरफ्त मे रहते है जिनका इस्तेमाल कबाड़ी अपने गैरकानूनी कामों का विरोध और शिकायत करने वालो के खिलाफ करते है, जबकि सट्टे, गाँजा और अवैध दारू कारोबारियों का थाने मे एक निश्चित रकम के साथ महिना बंधा हुआ है, 
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सब कुछ जानते भी अंजान बने हुए बैठे है इतना ही नही बदमाशो के बचाने के लिए उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी दे कर गुमराह कर रहे है और शिकायतकर्ताओ और मामले का खुलासा करने वाले को बदनाम कर मालामाल हो रहे है जिसकी जांच होना जरूरी है, थाना प्रभारी विजय चौधरी के खिलाफ मिल रही लगातार गंभीर शिकायत और थाने पहुँचे लोगो के साथ थाने मे ही अपशब्द कहने वाले थाना प्रभारी के इस गैर जिम्मेदार रवैये से उच्च अधिकारी भी नाराज बताये जा रहे है..
शहर के अधिकतर कबाड़ी इन दिनों अपना गोदाम सिरगिट्टी क्षेत्र में बनाए हुए है जहां आसानी से उनका माल छिप जाता है, तस्वीरों में साफ है कि, कबाड़ के अवैध धंधे में सरकारी लोहे और तारों को ठिकाने लगाने का काम कबाड़ियों द्वारा पुलिस की सरपरस्ती में आसानी से किया जा रहा है, इतना ही नहीं शाम होते ही कबाड़ की बड़ी बड़ी गाड़ियों में तार लोहे और अन्य कबाड़ियों के सामान को भरकर रवाना किया जा रहा है, एक तरफ बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह अवैध कारोबार पर प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर लगाम लगाया जा रहा है, लेकिन प्रहार आभियान सिरगिट्टी इलाके में शून्य नजर आ रहा है, स्थानीय लोगों द्वारा भी क्षेत्र में फैले अवैध नशाखोरी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए आईजी और एसपी को ज्ञापन सौंप चुके है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!