स्वतंत्र अवाज विशेष
सड़क निर्माण में पूजा अर्चना को लेकर भिड़े दो पूर्व पार्षद.. भाजपा नेता ने लगाया आरोप.. भरत कश्यप ने खुद ही नाली में फेंका नारियल.. हर काम का श्रेय लेने के चक्कर में करते हैं विवाद..
बिलासपुर– नगर निगम में पार्षदों के कार्यकाल के अंतिम दिन दो पूर्व पार्षद आपस में भीड़ गए दरअसल सड़क निर्माण के दौरान पूजा अर्चना को लेकर कांग्रेस के पूर्व पार्षद भरत कश्यप और पूर्व पार्षद, भाजपा नेता रमेश जायसवाल के बीच जमकर तनातनी हो गई.. वहीं पूरे मामले में पूर्व पार्षद और भाजपा नेता रमेश जायसवाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, वार्ड में सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था जिसके लिए वार्ड के बड़े बुजुर्गों से पूजा अर्चना कराने का विचार किया गया था लेकिन कार्यकाल के अंतिम दिन श्रेय लेने की होड़ में भरत कश्यप जीद पर अड़ गए और विवाद करने लगे, और बार-बार मना करने के बाद खुद ही नारियल को नाली में फेंक दिया फिर वीडियो बनाकर बेचारा बनने का नाटक करने लगे..
रमेश जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व पार्षद भारत कश्यप हमेशा अपने पद का दुरुपयोग कर वार्ड में हुए काम का श्रेय लेने की होड़ में लगे रहते हैं, इसलिए उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है, पिछले 5 साल के कार्यकाल में भरत कश्यप विवादों और हटधर्मिता को लेकर पूरे वार्ड में चर्चा का विषय बन रहे हैं आप एक बार फिर से जनता के पास नेता चुनने का मौका आ गया है और इस बार जनता सही निर्णय लेते हुए वार्ड की भलाई और विकास के लिए बेहतर नेतृत्व चुनेगी.. दोनों पूर्व पार्षदों के बीच हुए विवादक लेकर हमने पूर्व पार्षद भारत कश्यप का पक्ष जानना चाहा लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया..
रविन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट..