स्वतंत्र अवाज विशेष
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई.. 2 आरोपियों से 90 लीटर अवैध शराब जप्त..
बिलासपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है एक बार फिर अलग-अलग कार्रवाई में आपकारी टीम ने 90 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के लगातार प्राप्त हो रहे निर्देश के तारतम्य में प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व में आबकारी वृत्त बिल्हा में कार्यवाही की गई है, जिसमें बिल्हा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मटियारी मैं आरोपी रवि लाल केवट के पास से 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है वहीं आरोपी मनोज मांझी के पास से 70 लीटर शराब जप्त किया गया है.. मामले की जानकारी देते हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल ने बताया कि, बिल्हा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब विक्रय की जानकारी प्राप्त हो रही थी जिसके बाद आज टीम ने बिल्हा के ग्राम पंचायत मटियारी निवासी रवि लाल केवट और मनोज मांझी के पास से 90 लीटर महुआ शराब जप्त कर कार्रवाई की गई है..