स्वतंत्र अवाज विशेष
चलती बस में लगी आग से मचा हड़कंप.. यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई जान.. मौके पर पहुंची पुलिस, राहत और बचाव कार्य जारी..
छत्तीसगढ़ में यात्रियों से भरी बस में आग लगने से हड़कंप मच गया है दरअसल कवर्धा से लखनऊ जा रहे यात्री बस में अचानक आग लग गई जिससे हाहाकार मच गया.. बस में सवार 50 से अधिक यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई वही स्थानीय पुलिस को जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और मौके पर से राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है.. जानकारी के मुताबिक कवर्धा से लखनऊ जा रही बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे इस दौरान बस कुकदूर थाना क्षेत्र के आगर पानी पहुंची थी, इसी दौरान चलती बस में आग लग गई, जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया, जैसे ही बस में सवार यात्रियों को आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होंने बस से कूद कर अपनी जान बचाई इतना ही नहीं आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी जिसके पास कुकदुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया, घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है वही सभी यात्री सुरक्षित बताया जा रहे हैं