स्वतंत्र अवाज विशेष
कांग्रेस ने एक बार फिर से जताया सीमा घृतेश पर भरोसा.. टिकट मिलने के बाद सीमा पहुंची महंत बाड़ा, बाबा गुरु घासीदास का लिया आशीर्वाद.. कहा- वॉर्ड की सेवा के लिए हूं तैयार..
बिलासपुर– नगरी निकाय चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष का माहौल है, नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर से एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने सीमा घृतेश पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है.. आज टिकट मिलने के बाद सीमा वार्ड में स्थित महंत बाड़ा पहुंची, जहां उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के चरणों पर वंदन करते हुए आशीर्वाद लिया, बाबा के आशीर्वाद के बाद सीमा वार्ड के लोगों से मिली, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनसे मिलकर फिर से एक बार टिकट मिलने की बधाई दी..
इस दौरान सीमा ने कहा कि, उन्हें पहले से ही भरोसा था कि पार्टी उन्हें टिकट देगी, 5 वर्ष से पहले जब उन्हें टिकट मिला था तब जनता का भरपूर समर्थन मिला था, एक बार फिर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर और बाबा गुरु घासीदास के चरणों में वंदन करने के बाद वह दूसरी बार वार्ड की सेवा के लिए आशीर्वाद मांगने निकलेंगी..