स्वतंत्र अवाज विशेष
अष्टमी और नवमी पर महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सीमा कन्या भोज में हुई शामिल, बच्चों को बताया शिक्षा का महत्व.. वमां जगत जननी से वार्डवासियों की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद..
नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पर महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने मिनी बस्ती और जरहाभाटा दुर्गा समिति पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन किए.. इस दौरान वहां आयोजित कन्या भोज में सीमा ने बच्चों को भोजन कराया और उन्हें शिक्षा का महत्व बताते हुए कॉपी और कलम प्रदान किया इस दौरान बड़ी संख्या में समिति के लोग और वार्डवासी मौजूद रहे.. दरअसल जरहाभाटा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा इस बार शिक्षा के थीम पर पंडाल की स्थापना की थी और आसपास के बच्चों को नवरात्र के दौरान शिक्षा का महत्व बताने के लिए पंडाल के अंदर सदस्यों द्वारा बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है, इस दौरान इनका यह थीम पूरे शहर में जमकर प्रसिद्ध हो रहा है और हर जगह इसकी सराहना की जा रही है अष्टमी और नवमी के दिन वार्ड पार्षद सीमा यहां पहुंची, जहां सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया.. इतना ही नहीं इस दौरान सीमा ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए जीवन में उन्नति और सफलता का मार्गदर्शन दिया..
बता दे कि वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर की वार्ड पार्षद द्वारा समय-समय पर अपने वार्ड में लोगों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है इतना ही नहीं अलग-अलग आयोजनों पर वार्ड वासियों के साथ त्योहार और कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से मनाने का कार्य भी वार्ड पार्षद सीमा करती हैं..