स्वतंत्र अवाज विशेष
बिलासपुर देखेगा राजस्थान के रंग.. 10 नवंबर को होगा मारवाड़ महोत्सव का आयोजन.. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित.. ऊंट की सवारी, कठपुतली का खेल और भी होगा बहुत कुछ..
बिलासपुर– आने वाले 10 नवंबर को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन बिलासपुर द्वारा “मारवाड़ महोत्सव”होने वाला है यह एक चेरिटी इवेंट है.. इसमें जो भी पैसा आएगा वह हम वृद्धाश्रम व दृष्टि बाधित बच्चों के सहयोग मे उपयोग करेंगे.. अध्यक्ष पिंकी मनीष अग्रवाल ने बताया यह कार्यक्रम 2019 मे हुआ था उसके बाद अब हो रहा है.. कार्यक्रम मे आपको मिनी राजस्थान देखने को मिलेगा.. चौकीधानी की व्यवस्था है जहाँ राजस्थानी थाली खाने मे विशेष है.. ऊँट की सवारी, जादूगर, कटपुतली शो, खाना, शॉपिंग, बच्चों के लिए विभिन्न गेम ,महिलाओ के लिए विभिन्न गेम व कम्पटीशन तथा म्यूजिकल ताम्बेला विशेष रहेगा,.. जिसमे सोना चांदी का सिक्का और चांदी के आकर्षक उपहार आपको मिलेंगे.. यह कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक उदाहरण बनेगा.. इस कार्यक्रम मे महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के प्रति जागरूकता लाने की भी कोशिश करेंगे.. ताकि उसमे रोक लग सके.. क्यूंकि समझेंगी महिलायें तो रुकेगा अपराध..
सचिव सीमा अग्रवाल ने बताया यह कोई समझ विशेष कार्यक्रम नहीं है इसमें बिलासपुर के सभी समाज के लोग सादर आमंत्रित है.. सब आकर एन्जॉय कर सकते हैँ.. आज के प्रेस मीट मे अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल साथ सचिव सीमा राधा मित्तल सरोज सिंघल ममता व सरोज उपस्थित रहीं.. यह कार्यक्रम 10 नवंबर सुबह 11 से रात 10 बजे तक. कुंदन पैलेस श्रीकांत वर्मा मार्ग मे 1 दिन के लिए आयोजित होगा..