स्वतंत्र अवाज विशेष
पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में कन्यापूजन एवं भण्डारा एवं 12 अक्टूबर को प्रातः 10:58 बजे नवरात्र समापन..
छत्तीसगढ़ बिलासपुर सरकण्डा स्थित श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में शारदीय नवरात्र उत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है, पीताम्बरा पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि त्रिदेव मंदिर में नवरात्र के नवे दिन प्रातःकालीन सर्वप्रथम देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक तत्पश्चात श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का विशेष पूजन श्रृंगार सिद्धिदात्री देवी के रूप में किया गया.. श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक, महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती देवी का षोडश मंत्र द्वारा दूधधारिया पूर्वक अभिषेक किया जा रहा है।परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामजी एवं सिद्धिविनायक गणपति जी का पूजन एवं श्रृंगार किया जा रहा है, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ एवं श्री पीताम्बरा हवनात्मक यज्ञ रात्रिकालीन प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक निरंतर चलता रहेगा तत्पश्चात महाआरती रात्रि 12:45 बजे किया जा रहा है,
नवमी के पावन पर्व पर पीताम्बरा माँ बगलामुखी देवी का विशेष पूजन श्रृंगार सिद्धिदात्री देवी के रूप में किया गया।तत्पश्चात मध्यान 11:00 बजे कन्या पूजन भोजन,भण्डारा का आयोजन किया गया। 12 अक्टूबर को प्रातः 10:58 बजे नवरात्रि विसर्जन किया जाएगा तत्पश्चात विजयदशमी के पावन पर्व पर अपराजिता पूजा, शमी पूजा, शस्त्र पूजा का आयोजन किया जाएगा,
पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी के उपासना विशेष रूप से वाद विवाद, शास्त्रार्थ,मुकदमे में विजय प्राप्त करने के लिए, कोई आकारण आप पर अत्याचार कर रहा तो उसे रोकने, सबक सिखाने,संकट से उद्धार,उपद्रवो की शांति, ग्रह शांति, संतान प्राप्ति के लिए विशेष फलदाई है..