स्वतंत्र अवाज विशेष
बिलासपुर पुलिस के चेतना कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में मदर्स प्राइड स्कूल के बच्चों ने लिया हिस्सा..
बिलासपुर पुलिस ने बच्चों और महिलाओं के प्रति अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल की है.. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा चेतना कार्यक्रम चलाया जा रहा है, “चेतना” के अंतर्गत एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.. जिसमें चकरभाटा के मदर्स प्राइड वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिन्हें पुलिस अधीक्षक एवं टीम द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, हम इन छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं..