मणिपुर में हिंसक प्रदर्शन को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष ने सरकार को घेरा.. नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे मणिपुर सरकार- सीमा..
Bilaspur– मणिपुर राज्य में लगातार होते हिंसक प्रदर्शन को लेकर बिलासपुर महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार पर जमकर हमला बोला है और नैतिकता के आधार पर राज्य सरकार से इस्तीफे की मांग की है दरअसल लंबे समय से मणिपुर में हिंसक झड़प और प्रदर्शन लगातार हो रही है जिसे लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल बना हुआ है बीते दिन महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था जिसके बाद मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर गुस्सा पूरे देश समेत प्रदेश में देखने को मिल रहा है महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि, मणिपुर सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए केंद्र सरकार भी मणिपुर को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है अगर गैर भाजपाई सरकार में ऐसा होता तो अब तक वहां कई कार्रवाई हो चुकी होती इसके अलावा राज्य सरकार को भी निशाने पर ले लिया जाता लेकिन मणिपुर में भाजपा की सरकार होने की वजह से राज्य सरकार को अभयदान दिया जा रहा है वही लगातार होते हिंसक झड़प पर कई मासूमों की जान जा चुकी है लेकिन ठोस कार्रवाई किसी की ओर से नहीं की जा रही है इसका बिलासपुर महिला कांग्रेस कमेटी घोर विरोध करता है और मणिपुर सरकार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग कर तत्काल मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करता है..