स्वतंत्र अवाज विशेष
हाइवे की टक्कर से महिला और मासूम की दर्दनाक मौत.. गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम.. क्षेत्र में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग..
बिलासपुर के गतौरा क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने महिला और उसके 6 साल के मासूम को रॉन्ग साइड से आकर कुचल दिया.. हादसे में महिला और उसके बच्चे की तत्काल मौत हो गई वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया.. गुस्साएं ग्राम वासियों ने पीड़ित परिवार के साथ लाश को सड़क पर रखकर छक्काजाम कर दिया.. चक्काजाम दोपहर 1 बजे तक चलता रहा, करीबन 1 बजे एसडीएम (जिला प्रशासन) की ओर से मुआवजा दिया गया और गांव में ही पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया गया.. वहीं इस मामले को लेकर क्षेत्र के युवा नेता करण मधुकर ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर लिखित रूप से भारी वाहन को रोक व जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को विशेष मुआवजे का मांग रखा गया..