स्वतंत्र अवाज विशेष
अघोषित बिजली कटौती को लेकर वार्डवासियों का फूटा गुस्सा.. वॉर्ड क्रमांक 3 साईं नगर उसलापुर अमेरी के पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र टंडन समेत वॉर्ड के लोगों ने किया सकरी बिजली ऑफिस का घेराव..
बिलासपुर- जिले में इन दिनों बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है.. शहर में गर्मी के साथ साथ बिजली की आंख मिचौली का खेल सुबह से लेकर शाम तक चल रहा है.. ऐसे में शहर की जनता बिजली विभाग की उदासीनता और लापरवाही से त्राहि त्राहि कर रही है.. पिछले दिनों शहर में आंधी तूफान के बाद बिजली व्यवस्था अब तक ठीक नहीं हो पाई है, शहर के वॉर्ड क्रमांक 03 साईं नगर उसलापुर अमेरी क्षेत्र कई इलाकों को बिजली की चरमराई व्यवस्था की वजह से वॉर्डवासी भारी मुश्किल में नजर आ रही है.. बार बार जानकारी देने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरने के बाद आज वॉर्ड पार्षद किरण राजेंद्र टंडन के प्रतिनिधि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने सकरी बिजली ऑफिस का घेराव कर दिया.. इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र टंडन ने कहा कि, सुबह से लेकर शाम तक बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती की जा रही है, इसी को लेकर आज वार्डवासी बड़ी संख्या ने बिजली ऑफिस के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.. उन्होंने कहा कि अगर आगामी दिनों में वॉर्ड में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त नहीं की जाती है तो घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा..