स्वतंत्र अवाज विशेष
बिना अंगूठा लगाएं चावल ले जाने लगा पंच.. सरपंच ने मना किया तो कर दिया हमला..
बिलासपुर में बिना अंगूठा लगाएं चावल ले जाने लगा पंच तो सरपंच ने उसे मना किया, लेकिन सरपंच के मना करने पर पंच और उसके साथी ने सरपंच पर हमला कर दिया.. पूरा मामला बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोपरा के पंचायत भवन के बरामदे में ग्राम पंचायत द्वारा उचित मूल्य की शासकीय दूकान का संचालन किया जा रहा है, बीते दिन ग्राम पंचायत के सरपंच अश्वनी सूर्यवंशी द्वारा ग्रामीणों को राशन का वितरण किया जा रहा था, इस दौरान ग्राम का पंच दुर्गेश यादव और विष्णु यादव चावल लेकर बिना बायोमेट्रिक किए वहां से जानें लगे, इस दौरान सरपंच ने बिना बायोमेट्रिक उन्हे जानें से मना किया, इस दौरान पंच नाराज हो गया और दोनों के बीच जमकर विवाद होने लगा, चावल न ले जानें देने पर पंच और उसके साथी ने सरपंच पर हमला कर दिया, और उससे मारपीट करने लगे, जिसके बाद सरपंच आरोपियों की शिकायत लेकर हिर्री थाने पहुंचा.. मामले में पुलिस ने अलग अलग धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ग्राम पंचायत का पंच और उसका साथी फरार हो गए हैं, वहीं पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है..