स्वतंत्र अवाज विशेष
महिलाओ की अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले तंत्रा बार एवं एमिगोस बार पर पुलिस की कार्यवाही.. क्या लाइसेंस रद्द करने की भी होगी कार्रवाई..
बिलासपुर- शहर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और ऐसे में नशा परोसने वाले असामाजिक तत्वों और खासकर बारो पर पुलिस की टेढ़ी नजर बनी हुई है, पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से एमिगोस बार एवं तंत्रा बार के संचालक एवं मैनेजमेंट के द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओ का अश्लील एवं कमोत्तेजक पोस्ट जारी किया गया है एवं बार में प्रतिदिन भांती भांती का प्रलोभन देकर अश्लीलता एवं आपराधिक गतिविधियो को बढावा दिया जा रहा है..
प्रार्थीगणो के शिकायत पर थाना सिविल लाईन एवं थाना तारबाहर में भारतीय न्याय संहिता कि धारा 79, 294, 3(5) सूचना प्राद्योगिकी की धारा 67, स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.. दोनो बार में पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, तंत्रा एवं एमिगोस बार में रेड कार्यवाही की गई एवं महिलाओ से संबधित आपत्तिजनक पोस्ट व अन्य सामग्री जप्त कर विधीवत् कार्यवाही की जा रही है.. वही आप उम्मीद लगाई जा रही है कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों में गंभीरता दिखाने वाले बिलासपुर पुलिस क्या इन दोनों वालों के लाइसेंस को रद्द करने के लिए पत्राचार करेगी, क्योंकि शहर के मध्य में स्थित दोनों बारों में देर रात तक शराब परोसकर युवाओं को नशे में धकेलना का कार्य धडल्ले से किया जाता है.